Wednesday, October 30, 2013

BHU में हमारा चाय का ठिकाना



सुबह से बड़ी तलब लगी हैं 
कौन कौन चलेगा चाय पीने

Tuesday, October 22, 2013

गिरजाघर चौराहा बनारस



सडको पे भागती भीड़ दरार नहीं डालती
ये तो मंदिरों मसजिदों में बट जाते हैं लोग

: शशिप्रकाश सैनी 

Monday, October 7, 2013

Crow



लगता हैं कोई आने को हैं, कौआ काव काव कर रहा हैं 

Tuesday, October 1, 2013

गंगा पार चले



शोर शहर को छोड़ आए
अब की उस ओर जाए 
जहाँ ताज़ी बयार चले 
चल गंगा पार चले 

बहोत चले अब तक 
पीछे ही रहे कब तक 
अब न उनकी कतार चले
चल गंगा पार चले 

: शशिप्रकाश सैनी 

//मेरा पहला काव्य संग्रह
सामर्थ्य
यहाँ Free ebook में उपलब्ध